वेब सीरीज ’तांडव’ के डायरेक्टर, राइटर सहित अन्य कलाकारों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

वेब सीरीज ’तांडव’ के डायरेक्टर, राइटर सहित अन्य कलाकारों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

जबलपुरः अमेजन प्राइम पर रिलीज होते ही वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है। वेब सीरीज के खिलाफ जबलपुर में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। तांडव के डायरेक्टर, राइटर सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी एएसपी अमित कुमार ने दी है।

Read More: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, भाजपा से नाराज विधायकों का कांग्रेस में स्वागत, दुष्ट आत्माओं के लिए कोई जगह नहीं

इससे पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा था कि अमेजन प्राइम वीडियो’ पर दिखाई जा रही वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं के खिलाफ प्रदेश सरकार कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करेगी। पत्रकारों द्वारा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘जीशान अयूब, सैफ अली खान और अब्बास जफर ने जिस तरह से हमारे धर्म पर प्रतिक्रिया दी और हमारी भावनाओं को आहत किया, उसकी मैं निंदा करता हूं। मध्यप्रदेश सरकार इस संबंध में एक मामला दर्ज करेगी।’’

Read More: सीएम बघेल कृषि महाविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में 109 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

वेब सीरीज तांडव पर भाजपा के विरोध पर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के विचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा कि किसी अन्य धर्म के खिलाफ कोई टिप्पणी करने वाली फिल्म अब तक क्यों नहीं बनी? ये सिर्फ हिंदुओं को ही निशाना क्यों बनाते हैं? और जब हम इसका विरोध करते हैं तो अन्य राजनीतिक दलों को बुरा क्यों लगता है? यह तुष्टीकरण की राजनीति अच्छी नहीं है।

Read More: स्कूल के टॉयलेट में कंकाल मिलने से सनसनी, पैरों में पायल से महिला होने का अनुमान, पुलिस जांच में जुटी

इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस वेब सीरीज की विषय वस्तु पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारी आस्था पर चोट और हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है। ओटीटी प्लेटफार्म्स पर परोसी जा रही अश्लीलता हमारे किशोरों के लिए ठीक नहीं है इसलिये इन मंचों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार इस पर स्वतः संज्ञान ले रही है।’’

Read More PIB Fact Check: स्कूल-कॉलेज फिर से बंद करने गृह मंत्रालय ने दिए आदेश, जानिए वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई