वैक्सीन का वेलकम : रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, सबसे पहले हेल्थ वर्कर का होगा टीकाकरण

वैक्सीन का वेलकम : रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, सबसे पहले हेल्थ वर्कर का होगा टीकाकरण

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ को 3 लाख 23 हजार वैक्सीन भेजने की स्वीकृति दी गई है। वहीं आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में राजधानी रायपुर पहुंच गई। 27 कार्टून वैक्सीन के पहले लॉट में पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से स्टेट वैक्सीन सेंटर के लिए रवाना होगी।

Read More News: CMHO ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने का किया ऐलान, कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, डर के माहौल से दूर रहने की 

बता दें कि छत्तीसगढ़ को कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। जो आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। वहीं आज दोपहर में वैक्सीन फ्लाइट से छत्तीसगढ़ पहुंची है। जिसके बाद इन्हें स्टेट वैक्सीन सेंटर में रखा जाएगा। इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चैन प्वाइंट बनाए गए हैं।

Read More News:  छत्तीसगढ़ में 2837 नए संकुल केन्द्रों का गठन, प्रदेश में 5540 पहुंची संकुल केंद्रों की संख्या 

प्रदेश में टीकों के स्टोरेज व लॉजिस्टिक के लिए 630 एक्टिव कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस तैयार हैं। इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं। वैक्सीन के परिवहन के लिए 1311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं।

Read More News:  कार सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना, युवक की हालत गंभीर

सीरिंज, नीडल और अन्य संसाधनों के स्टोरेज के लिए प्रदेश भर में 360 ड्राई-स्टोरेज भी बनाए गए हैं। प्रदेश में टीकाकरण के लिए 1349 केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं। जहां अगले कुछ महीनेां में कुल दो लाख 67 हजार हेल्थ वर्कर, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों और सशस्त्र बलों को टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीन लॉन्च के पहले दिन 16 जनवरी को 99 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है।

Read More News:  कड़कनाथ में पाया गया बर्ड फ्लू! इसी गाँव में कड़कनाथ चूजों के लिए क्रिकेटर धोनी ने दिए थे आर्डर, पशु विभाग की टीम मौके पर