मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने में लगा हुआ था मेडिकल स्टोर संचालक, ग्राहक बनकर पहुंचे ​अधिकारी, किया खुलासा

मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने में लगा हुआ था मेडिकल स्टोर संचालक, ग्राहक बनकर पहुंचे ​अधिकारी, किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - April 4, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किए जाने के बाद से नकली सेनिटाइजर बनाने बचोन और बेचने वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को विद्या मेडिकल स्टोर में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि यहां मुनाफाखोरी के चक्कर में मास्क और सैनिटाजर ज्यादा दाम पर बेचे जा रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों की कार्रवाई जारी है।

Read More: अमेरिकी पत्रकार का काटा था सिर, पाक जेल से जल्द रिहा हो सकता हैं खूंखार आतंकी

मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि विद्या मेडिकल स्टोर में अधिक दाम पर मास्क और सैनिटाज़र बेचे जा रहे ​हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर स्टोर पहुंचे थे। मेडिकल स्टोर संचालक ने अधिकारियों को मास्क और सेनिटाइजर की कीमत अधिक बताई, जिसके बाद मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Read More: हरियाणा और राजस्थान के 4 मजदूर भागे, कोरोना के चलते प्रशासन ने स्कूल में की गई है 64 लोगों के रहने की व्यवस्था