सिंधिया के इस्तीफे पर अजीत जोगी का ट्वीट, कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात…

सिंधिया के इस्तीफे पर अजीत जोगी का ट्वीट, कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - March 10, 2020 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर: मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर है। अब हालात ऐसे हैं कि कमलनाथ की सरकार गिरते हुए नजर आ रही है। सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब सियासी बयानबाजी का दौर जोरों पर है। इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बड़ा बयान सामने आया है। जोगी ने सिंधिया के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस आलाकमान और दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।

Read More: मध्यप्रदेश में होंगे मध्यावधि चुनाव? कांग्रेस के सभी विधायक देंगे सामूहिक इस्तीफा! बीजेपी के सरकार बनाने के मंसूबों पर ग्रहण

जोगी ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा का टिकट ना देकर कांग्रेस ने ऐसी भूल की है कि सरकार ही चली जाएगी। ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार हैं। उन्हें संभल कर चलना पड़ेगा।

Read More: यशोधरा राजे सिंधिया का बयान, ‘सिंधिया को गद्दार बताने वाले नेताओं को दी नसीहत, कहा पहले पढ़े सिंधिया परिवार का इतिहास

वहीं, सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस के सभी विधायक इस्तीफा देगें। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के हालात पैदा हो जाएंगे। माना जा रहा है​ कि सभी विधायकों से इस्तीफा दिलवा कर सीएम कमलनाथ बीजेपी की सरकार बनाने के मंसूबों पर पानी फेर देंगे।

Read More: कांग्रेस विधायकदल की बैठक शाम 5 बजे से, सरकार समर्थक विधायकों का आगमन शुरु

मध्यप्रदेश में बदलते समीकरण के बीच पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया अपने समर्थकों को अलग करके बीजेपी का समर्थन करेंगे, लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा है क्योंकि सिंधिया के सभी समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

Read More: सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात, कहा- हम नहीं हैं सत्ता पिपासु

सिंधिया समर्थकों के इस्तीफे के बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्यपाल के आने के बाद बहुमत सिद्ध करने की मांग भी बीजेपी कर सकती है, ऐसे में बीजेपी के​ लिए फ्लोर ​टेस्ट में कांग्रेस को हराकर स्वयं सरकार बनाने का दावा और फिर बहुमत सिद्ध करके सरकार बना सकती है।

Read More: बीजेपी विधायक दल की बैठक में नही शामिल होंगे नारायण त्रिपाठी, इस्तीफा देने ​से किया इनकार, कांग्रेस के इन विधायकों ने भी दिया इस्तीफा

लेकिन अब ऐसा होता नही दिख रहा है, क्योंकि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है, शाम 5 बजे की बैठक के बाद कांग्रेस के शेष विधायक सामूहिक इस्तीफा भी सौंप सकते हैं। जिसके बाद प्रदेश में मध्यावधि चुनाव करवाना मजबूरी हो जाएगी। क्योंकि आधे से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद ऐसी निर्मित हो सकती है।

Read More: मध्यप्रदेश में एसपी-बीसपी विधायकों ने की शिवराज से मुलाकात, अब बीजेपी सरकार को देंगे समर्थन !