अशोक चौहाण ने मध्यप्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी लेने से किया इनकार, सोनिया गांधी ने सौंपी थी जिम्मेदारी

अशोक चौहाण ने मध्यप्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी लेने से किया इनकार, सोनिया गांधी ने सौंपी थी जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2019 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चौहाण ने मध्यप्रदेश का प्रभारी महासचिव बनने से इनकार कर दिया है। अशोक चौहाण ने महाराष्ट्र में ही काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि मैं अभी महाराष्ट्र में ही काम करूंगा। बता दें कि सोनिया गांधी उन्हें मध्यप्रदेश का प्रभार देना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है। बता दें कि पार्टी हाईकमान ने 30 अगस्त को अशोक चौहाण को मध्यप्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया था।

Read More: स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एएनएम का नाम शामिल

वहीं, दूसरी ओर सिंधिया समर्थकों ने सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी को दी अर्जी देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है। शिंदे की छावनी स्थित अर्जी वाले गणेशजी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्जी दी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिंधिया की बदौलत ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। उस समय उन्होंने दिखाई थी उदारता, अब पार्टी हाईकमान को सौंपना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष की कमान।

Read More: पीएम मोदी को एक और पुरस्कार, इस काम के लिए अमेरिका में किए जाएंगे सम्मानित..देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-hCFoABFdvY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>