पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 17 साल से फरार पूर्व नक्सली गिरफ्तार

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 17 साल से फरार पूर्व नक्सली गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 18, 2019 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए बनाई गई पुलिस की स्पेशल टीम ने 17 सालों से फरार चल रहे एक पूर्व नक्सली को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली का नाम जुगेश्वर उर्फ मंगलू उर्फ जोसू भुईया है और इसके खिलाफ पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं और इसने साल 2003-04 में सभी नक्सल वारदातों को अंजाम दिया था। नक्सली जुगेश्वर सीपीआई माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल था और वारदातों को अंजाम दिया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है। उसी टीम ने झारखंड के ग्राम चेमू से पूर्व नक्सली को गिरफतार किया है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दिया आईपीएस उदय किरण समेत 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश 

आरोपी पिछले 17 सालों से छिपकर रह रहा था। पूर्व नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पुछताछ में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर कई मामलों का खुलासा हो सकता है।