भेड़ाघाट में मिली हॉस्टल से लापता कॉलेज छात्रा की लाश, संदेह के दायरे में दर्जनभर फोन नंबर

भेड़ाघाट में मिली हॉस्टल से लापता कॉलेज छात्रा की लाश, संदेह के दायरे में दर्जनभर फोन नंबर

  •  
  • Publish Date - November 29, 2019 / 03:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की हॉस्टल से करीब 1 हफ्ते पहले गायब हुई छात्रा की लाश भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में मिली है। छात्रा की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया कि छात्रा एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है और वह 22 नवंबर से ​हॉस्टल से गायब थी। छात्रा ने इस संबंध में प्रबंधन को भी कोई सूचना नहीं दी थी। फिलहाल युवती की लाश मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: नर्स को बताया लकी ड्रॉ में निकला है टाटा सफारी, 75 हजार खाते में जमा करा उड़न छू हो गए शातिर

मिली जानकरी के अनुसार बालाघाट निवासी गरिमा पटेल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर की पर्ढ़ा कर रही थी। गरिमा कॉलेज के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 22 नवंबर को छात्रा बिना किसी को कोई सूचना दिए हॉस्टल से गायब हो गई। इसके बाद आशंका जताई गई कि गरिमा का अपहरण कर लिया गया है।

Read More: महाराष्ट्र सरकार पर कांग्रेस विधायक का तंज, कहा- हर पल यहां खूब ‘खाओ’, जो है समा कल हो न हो

बताया गया कि छात्रा को आखरी बार भेड़ाघाट में देखा गया था। वहीं, छात्रा की लास्ट लोकेशन धुआंधार में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने गरिमा पटेल के फोन कॉल्स की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने दर्जन भर फोन नंबरों को संदेह के दायरे में लिया है। फिलहाल पुलिस मोबाईल की सीडीआर जांच के आधार पर जांच कर रही है।

Read More: शत्रु के टैंक पर अचूक वार करने वाले ‘स्पाइक एलआर’ का महू में सफल परीक्षण, फोर्थ जनरेशन की मिसाइल