छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोविड 19 पॉजिटिव की संख्या, राजनांदगांव और रायपुर में मिले नए मरीज, कुल तीन पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोविड 19 पॉजिटिव की संख्या, राजनांदगांव और रायपुर में मिले नए मरीज, कुल तीन पॉजिटिव केस

  •  
  • Publish Date - March 25, 2020 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए पूरे देश में लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में दो नए कोविड 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Read More: 2021 की जनगणना के पहले चरण और NPR अपडेशन पर लगी रोक, कोविड 19 से बचाव के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

स्वास्थ्य विभाग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज आज मिले है। इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव्ह मरीजों की संख्या 3 हो गई है। आज एक मरीज रायपुर में और एक मरीज राजनांदगांव में कोरोना पाजिटिव्ह पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए संकेत, छत्तीसगढ़ के बजट के लिए एक दिन का हो सकता है विधानसभा सत्र

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले ही एक कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी। वहीं, अभी दो और नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर तीन हो गई है।