छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट, आगामी कुछ घंटों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट, आगामी कुछ घंटों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

  •  
  • Publish Date - August 30, 2020 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर लगातार जारी है। पिछले तीन-चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, कई डैमों के गेट खोल दिए गए हैं। इसके चलते निचले इलाकों की बस्ती में पानी भर गया है। मध्यप्रदेश में तो हालात ऐसे हैं कि सेना की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कई राज्यों और जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, JEE-NEET के परीक्षार्थियों के लिए की जाए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी और आस-पास के स्थानों पर हल्की बारिश होगी। मध्य प्रदेश के छह जिलों होशंगाबाद, जबलपुर,बेतुल, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते रविवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी।

Read More: पेट्रोल के दाम 82 रुपए के पार, क्या है आज डीजल का रेट.. यहां देखिए

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 23 अगस्त को पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, केरल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 26-27 अगस्त के के बीच गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल के OSD और PSO कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में रहेंगे मुख्यमंत्री, ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने भी कई राज्यों में आगामी कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावी देते हुए अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बेहद भारी वर्षा हो सकती है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Read More: आनंद महिंद्रा ने दिया देश में नए तरीके से हाइवे बनाने का सुझाव, केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- हमें नवाचारों को देखने की जरूरत