पेट्रोल के दाम 82 रुपए के पार, क्या है आज डीजल का रेट.. यहां देखिए | Petrol price crosses Rs 82, what is the price of diesel today .. see here

पेट्रोल के दाम 82 रुपए के पार, क्या है आज डीजल का रेट.. यहां देखिए

पेट्रोल के दाम 82 रुपए के पार, क्या है आज डीजल का रेट.. यहां देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 30, 2020/10:51 am IST

नई दिल्ली। आज रविवार को पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है, पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 9 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का रेट 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।

ये भी पढ़ें: थाना प्रभारी मानसिंह राठिया की कोरोना संक्रमण से मौत, आईपीएस आर के विज ने जताया दुख

आज के पेट्रोल और डीजल के रेट की बात करें तो दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 82.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 83.52 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 88.68 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 85.91 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर पर है।

ये भी पढ़ें: गौठान में गायों की मौत का सिलसिला जारी, दो गांव में करीब 40 गोवंश क…

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले 25 सरपंच 50 पंच सहित 350 लोगों ने ली कांग्रेस की सद…

 
Flowers