जोरदार बारिश ने जगाई किसानों की उम्मीदें, आंधी- तूफान से सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट

जोरदार बारिश ने जगाई किसानों की उम्मीदें, आंधी- तूफान से सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट

  •  
  • Publish Date - June 30, 2019 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

लोरमी। देर से ही सही लेकिन मानसून के छत्तीसगढ़ में दस्तक देने से अब आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। बात करें अगर लोरमी इलाके की तो यहां रविवार शाम अचानक ही मौसम ने करवट बदली। लोरमी और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ रविवार शाम को जोरदार बारिश हुई।

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक के थैले से निकला बारूद, वायर और गांजा, पुलिस को शरारती तत…

भारी बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। इलाके का तापमान घटकर 34 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। भारी बारिश के बाद अब किसानों की भी चिंता दूर हो गई है। किसान अब आने वाले दिनों में अपनी खेती किसानी के काम में जुटे दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- आमापारा चाकूबाजी वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार, 12 लोगों ने किया था य…

दूसरी तरफ लोरमी में हुई भारी बारिश और आंधी तूफान के बाद यहां पर बिजली की समस्या गहरा गई है। इलाके के लगभग 200 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट की स्थिति है। वहीं नगर के कई निचली बस्ती में पानी भरने की भी समस्या सामने आ रही है। आंधी-तूफ़ान के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी घटनाएं सामने आईं हैं।