Rajasthan HCL Mine Accident: HCL खदान में फंसे 15 लोगों सकुशल निकाला गया बाहर, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में HCL खदान में फंसे 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सभी को जांच के लिए जयपुर

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 09:49 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 09:52 AM IST

जयपुर : Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में HCL खदान में फंसे 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सभी को जांच के लिए जयपुर अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि, मंगलवार रात को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के कारण 14 अधिकारी 1800 फीट गहरी खदान में फंस गए। हादसे के बाद आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया था और कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद HCL की खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें : Owaisi to PM Modi: भाजपा को वोट देने वालों पर ओवैसी ने उठायें सवाल.. कहा, ‘PM ने इस चुनाव में बेहिसाब नफरत फैलाई’

निरीक्षण करने गई थी टीम

Rajasthan HCL Mine Accident:  जानकारी के मुताबिक, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक सतर्कता टीम साइट के निरीक्षण के लिए नीचे गई थी। निरीक्षण करने के बाद जब वे वापस आ रहे थे, तो लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिससे वे 1800 फीट गहरी खदान में फंस गए।

यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से दोनों गाड़ियों में लगी आग, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत 

सीएम शर्मा ने लिया था मामले में संज्ञान

Rajasthan HCL Mine Accident:  इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संज्ञान लिया था। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा था- झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली। संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने एवं बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp