मेंहदी रचे हाथों में लिखा – ‘मैं बहुत परेशान थी’, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

मेंहदी रचे हाथों में लिखा - 'मैं बहुत परेशान थी', मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

मेंहदी रचे हाथों में लिखा – ‘मैं बहुत परेशान थी’, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 29, 2020 7:07 am IST

सरगुजा । जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंशीपुर सीहारजोर बाबापारा में बीते दिनों विवाहिता सुमन गिरी ने अपने हाथों पर ‘मैं बहुत परेशान थी’ लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने दामाद कुंवर गिरी पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक आरोपी पति और ससुराल वाले मृतका सुमन गिरी को बच्चा ना होने पर प्रताडि़त कर रहे थे। सुमन का पति दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए उसे प्रताड़ित करता था।
ये भी पढ़ें- चंद्रभास नारायण आरजीसीबी के निदेशक नियुक्त किए गए

मृतका सुमन गिरी ने आत्महत्या से पहले अपने मायके वालों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। वहीं मृतका के मायके वालों की मानें तो सुमन गिरी ने अपने पति से परेशान होकर ही अपने हाथों पर ‘मैं बहुत परेशान थी’ लिखकर आत्महत्या की थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी निलंबित

मायके वालों के रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने मृतिका के पति आरोपी युवक कुंवर गिरी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही है।


लेखक के बारे में