उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में नए सत्र से लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम

उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में नए सत्र से लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम

  •  
  • Publish Date - January 25, 2020 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में एक बार फिर नए सत्र से सेमेस्टर सिस्टम शुरू होने जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए सेमेस्टर सिस्टम फिर से शुरू करने की पहल की है। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार इसमें जल्द बदलाव करेगी।

ये भी पढ़ें- अन्ना से मिलने के बाद अन्न नहीं ​ग्रहण करने का ऐलान, केंद्रीय मंत्र…

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली, जिसमें यूनिवर्सिटी को उत्कृष्ट बनाने के साथ खेल से संबधित चर्चा की गयी। इस दौरान विभागाध्यक्षों ने अपनी समस्याएं भी मंत्री के सामने रखीं।

ये भी पढ़ें- निर्भया कांड: दोषियों के वकील ने जेल प्रशासन पर लगाया ये आरोप, आज ह…

आपको बता दें की पिछली सरकार ने सेमेस्टर सिस्टम को बंद कर दिया था, लेकिन वर्तमान में छात्रों के बिगड़ते रिजल्ट और विभागाध्यक्षों से मिले सुझाव के बाद इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।