गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव में किया जीत का दावा, बताई वजह

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव में किया जीत का दावा, बताई वजह

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर। मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दोनों ही स्थानों की परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस जीतने जा रही है।

ये भी पढ़ें- कुशवाह समाज के लोगों को वोट डालने नहीं देने का आरोप.. लोगों ने कहा- भाजपा के पक्ष में काम

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोगों के मन में यह भाव है कि विधायकों ने पार्टी के साथ धोखा किया है। एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में लोग अपना मत देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की वोटिंग, फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमने वहां कार्यकर्ताओं को चुनाव क्षेत्रों में भेजा था उनकी ड्यूटी लगाई थी। सभी क्षेत्रों से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर रुझान की जानकारी मिल रही है। मरवाही में कांग्रेस परंपरागत रूप से जीतती रही है। एक बार फिर बड़े मतों से कांग्रेस की जीत होगी।