अफसर पदस्थापना विवाद पर बोले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, बोले- CM ने परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया

अफसर पदस्थापना विवाद पर बोले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, बोले- CM ने परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। अफसर पदस्थापना विवाद विवाद पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास सामान्य प्रशासन विभाग है। वे परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया है। इसे किसी विवाद से जोड़कर देखना उचित नहीं है।

Read More News: उपचुनाव में सीएम सहित केंद्रीय मंत्रियों ने झोंकी ताकत, आज कई सभाओं का आयोजन

वहीं राज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि अधिकारों को लेकर टिप्पणी नहीं करूंगा। सभी को अपना दायरा समझना चाहिए। बताते चले कि आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई अहम मुद्दों में खुलकर अपनी बातें कही है।

Read More News: आगामी त्योहारों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा, 17 से 22 अक्टूबर के बीच होंगी शुरु

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण राजभवन नहीं गया। राज्यपाल की अवमानना की भावना हमारी नहीं है। राजभवन के साथ टकराव जैसी स्थिति नहीं।

Read More News: लगातार बारिश से नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन ठप्प, साप्ताहिक बाजार में नहीं पहुंच पाए व्यापारी