pm modi on muslim and obc reservation: खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की नज़र आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है। वह किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और आपके आरक्षण पर भी डाका डालना चाहते हैं। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस SC-ST-OBC के हक का आरक्षण धर्म के आधार पर लूट चलाकर बांटना चाहती है।”
read more: Guna: Voting प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले की महिलाओं ने किया अभिनव प्रयास, लोगों से की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है, उन्होंने रातों-रात सरकारी हुकूम निकाला। ऐसा कानून निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं उन्हें OBC बना दिया। इसी मॉडल को वे (कांग्रेस) पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।”
read more: Morena: इस गांव के लोग क्यों नहीं करेंगे मतदान? पूरा गांव मिलकर कर रहा हैं मतदान का बहिष्कार
#WATCH खरगोन, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है, उन्होंने रातों-रात सरकारी हुकूम निकाला। ऐसा कानून निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं उन्हें OBC बना दिया… इसी मॉडल को वे(कांग्रेस) पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।"… https://t.co/h1MZWEeLz9 pic.twitter.com/XAFI49nLL3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024