साप्ताहिक बाजार करने आए सैकड़ों ग्रामीण पुल डूबने से फंसे, मलगेर नदी में उफान के बाद प्रशासन ने जारी किए निर्देश

साप्ताहिक बाजार करने आए सैकड़ों ग्रामीण पुल डूबने से फंसे, मलगेर नदी में उफान के बाद प्रशासन ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 28, 2019 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

सुकमा। जिले में स्थित गादीरास में मलगेर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने ने गादीरास स्थित पूल भी डूब गया है। गादीरास में बहने वाली मलगेर नदी इस समय उफान पर है ।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- मिलावटखोरों पर होगी बड़ी कार्रवाई

मलगेर नदी में बड़ी मात्रा में पानी आने की वजह से गादीरास में स्थित पूल डूब गया है । पुल डूबने की वजह से गादीरास से लगभग 10 ग्राम पंचायत का संपर्क टूट गया है।

ये भी पढ़ें- अब जनरल डिब्बों में हर यात्री को मिलेगी सीट, रेलवे ने बनाया ऐसा सिस्टम…देखिए

रविवार को गादीरास का साप्ताहिक बाजार होने के कारण सैकड़ों ग्रामीण यहां 10 ग्राम पंचायतों से पहुंचे हुए थे। पुल डूबने की वजह से ग्रामीण यहां फंस गए हैं। ग्रामीणों को अब रहने खाने की चिंता सता रही है। ग्रामीणों की इस परेशानी को देखते हुए जिला कललेक्टर ने प्रशासन को उनके रहने खाने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7tkLWgaOxI8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>