अंतरराज्यीय बस सेवा बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

अंतरराज्यीय बस सेवा बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - April 7, 2021 / 05:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकारें अब अपने स्तर पर पहले की तरह सख्ती बरत रही है।

Read More News: ताड़मेटला से तर्रेम तक…11 साल में क्या बदला…नेताओं के दावे से क्या वाकई जमीन पर कुछ बदलता है?

इसी क्रम में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय सेवा को बंद कर दिया है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच चलने वाली बस सेवा को आदेश के बाद तत्काल बंद कर दिया गया है। परिवहन विभाग के जारी आदेश के अनुसार 15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच बस सेवा को स्थगित किया गया है।

Read More News: ‘शिव’ का ‘स्वास्थ्य आग्रह’…कोरोना संक्रमण काल में कितना असरकारक साबित होगा स्वास्थ्य आग्रह?

बता दें कि दोनों राज्यों में ​हर दिन रिकॉर्ड नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके कारण राज्य सरकारें अब पहले की तरह पाबंदी लगा रही है। मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 9921 संक्रमित मरीज मिले तो इधर मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 3722 कोरोना मरीज मिले।

Read More News: ताड़मेटला से तर्रेम तक…11 साल में क्या बदला…नेताओं के दावे से क्या वाकई जमीन पर कुछ बदलता है?