जीत के बाद सिंधिया समर्थकों ने मनाया जश्न, विधानसभा के बाहर बांटी मिठाई, पोस्टर लेकर मनाई खुशी

जीत के बाद सिंधिया समर्थकों ने मनाया जश्न, विधानसभा के बाहर बांटी मिठाई, पोस्टर लेकर मनाई खुशी

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर जीत दर्ज करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। जीत का ऐलान होने के बाद विधानसभा के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने मिठाई बांटी। साथ ही सिंधिया के पोस्टर लेकर जीत की खुशी मनाई।

Read More: मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर भाजपा का कब्जा, राजस्थान में दो सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा ने मारी बाजी

जारी परिणाम के अनुसार बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर​ सिंह सोलंकी ने अपने अपने चुनाव जीत लिए हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्विजय सिंह भी चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 वोट मिले है, कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मिले 57 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी के डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले है, कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को 36 वोट मिले हैं। दो वोट निरस्त भी हुए हैं। थोड़ी देर में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

Read More: राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित, औपचारिक ऐलान थोड़ी देर में, जानिए सिंधिया और दिग्विजय सिंह को कितने वोट मिले