Yanita Yashwant Chandra resigned from Congress
जांजगीर-चांपा। तीसरे चरण के मतदान में केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो 7 मई को यहां 7 सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण में मतदान होने है। वहीं, चुनाव के बीच भी पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजकर कहा कि 20 सालों से कांग्रेस पार्टी में काम करते आई हूं। लेकिन, कांग्रेस पार्टी अपने सिद्धांत और विचार से भटक चुकी है। वहीं, अब कयास लगाया जा रहा है, कि वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं।