स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पर आने वाले नगरीय निकाय के कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार देगी प्रोत्साहन राशि

स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पर आने वाले नगरीय निकाय के कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार देगी प्रोत्साहन राशि

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पर आने वाले नगरीय निकाय के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राज्य सरकार टॉप पर आने वाले नगरीय निकाय के सफाई करने वाले कर्मचारियों को 5-5 हजार रु की सम्मान राशि देगी।

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप 20 स्वच्छ शहरों में से मध्यप्रदेश के 6 शहर शामिल हैं। इसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा और भोपाल शामिल हैं। देवास, खरगोन और नागदा जैसे छोटे शहरों को देश के कई बड़े शहरों से भी ज्यादा नंबर मिले हैं।

यह भी पढ़ें :  भाजपा ने विक्रम उसेंडी को सौंपी छत्तीसगढ़ की कमान 

देश और प्रदेश की नगर पालिका में खरगोन नंबर-1 स्थान पर रहा। भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी और जबलपुर को इनोवेशन में पहला स्थान मिला। जब्कि इंदौर- पहले नंबर, उज्जैन- चौथे नंबर, देवास- 10वें नंबर, – खरगोन- 17वें नंबर, नागदा- 18 वें नंबर और भोपाल- 19वें नंबर पर आए।