कोरोना संक्रमण के बीच खोले जाएंगे कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास, निर्देश जारी

कोरोना संक्रमण के बीच खोले जाएंगे कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास, निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

खरगोन: कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय छात्रावासों में कक्षा 10वीं व 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए खोलने के निर्देश जारी कर दिए है। इसलिए अब प्रदेश में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावासों को भी खोलने के लिए समुचित कार्रवाई की जाएं।

Read More: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं और युवतियों के लिए मैराथन का होगा आयोजन

इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को जारी किए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेश, निर्देश व एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाएं।

Read More: बदला गया आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम, अब जाना जाएगा ‘जनजातीय कार्य विभाग’ के नाम से