जांजगीर: मासूम बच्चे की लाश को पॉलिथिन में भरकर बाइक से ले गए परिजन, नहीं मिला शव वाहन

जांजगीर: मासूम बच्चे की लाश को पॉलिथिन में भरकर बाइक से ले गए परिजन, नहीं मिला शव वाहन

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जांजगीर: जिला अस्पताल का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल शव वाहन नहीं मिलन से परिजनों को दो साल के मासूम की लाश को पॉलिथिन में पैक करके ले जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि मासूम की मौत के बाद पीएम कराया गया, जिसके बाद लाश को घर ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला। मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने जांच के करवाने की बात कही है।

Read More: Vodafone idea के ग्राहकों को कंपनी फ्री में दे रहा 4जी डाटा, जानें यह धमाकेदार ऑफर

मिली जानकारी के अनुसार इलाके की एक बच्चे को बीते दिनों सांप काटने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई, जिसके बाद उसका पीएम करवाया गया। इसके बाद मासूम की लाश को घर ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन नहीं मिला, जिसके बाद थक हारकर परिजनों ने पॉलीथिन में पैक कर बाइक से मासूम की लाश को लेकर गए।

Read More: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले- केंद्रीय कृषि बिल के कारण छत्तीसगढ़ की योजनाएं होंगी प्रभावित

वहीं, मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने कहा है कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई ये जांच का विषय है।

Read More: हम किसानों, गरीबों और ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल