उड़ान भरने के बाद फिर नीचे उतारा गया सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर, जानिए कारण

उड़ान भरने के बाद फिर नीचे उतारा गया सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर, जानिए कारण

  •  
  • Publish Date - April 15, 2019 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

धमतरी: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक इलों के नेता लगातार अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल सोमवार को धमतरी पहुंचे। इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। उड़ान भरने के बाद सीएम भूपेश बघेल का विमान फिर से नीचे उतारा गया, जिसके बाद विमान में सवार कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर से उतारा गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर उडान भरी। बताया जा रहा है कि ओरवलोड होने के चलते उड़ान भरने में दिक्कत आ रही थी, जिसके चलते कुछ लोगों को उतारा गया।

Read More: बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ का पोस्टर लांच, सलमान का लुक देख फैंस हुए क्रेजी

गौरतलब है​ कि सीएम भूपेश बघेल लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर जनता से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। रविवार को भी उन्होेने राजिम में चुनावी सभा को संबोधित ​किया। इस दौरान उन्होंने जसीसीजे चीफ अजीत जोगी और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने जोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव के दौरान अगर जोगी भाजपा का साथ नहीं देते तो भाजपा महज 3 सीटे ही जीत पाती।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/9wLNUQQzwrU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>