लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए 150 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए 150 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

  •  
  • Publish Date - April 5, 2019 / 02:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिए गुरुवार आखरी दिन था। तीसरे चरण को लिए 150 उम्मीदवारों 271 नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रदेश के सात लोकसभा क्षत्रों के लिए गुरूवार को नामांकन के सातवें और अंतिम दिन 70 उम्मीदवारों ने कुल 130 नामांकन पत्र दाखिल किए।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे ओडिशा, कवर्धा में जनसभा संबोधित करेंगे पूर्व सीएम

तीसरे चरण में प्रदेश के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 150 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। तीसरे चरण के लिए सबसे अधिक रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी सहारनपुर में चुनावी रैली करेंगे, राहुल गांधी महाराष्ट्र में छात्रों से मुलाकात 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के मुताबिक तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 70 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 8 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। बता दें कि, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।