लोकसभा चुनाव 2019: मतदान को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आज से क्रिकेट प्रतियोगिता

लोकसभा चुनाव 2019: मतदान को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आज से क्रिकेट प्रतियोगिता

  •  
  • Publish Date - March 25, 2019 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। राजधानी में लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत लगातार अलग-अलग जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर में अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआज 25 मार्च से हो रही है।

ये भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच तनाव, Twitter पर सुषमा स्वराज और फवाद चौधरी के बीच छिड़ी जंग

शहर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 विभागों की टीम शामिल होगी। महिला मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सभी टीमों में कम से कम तीन महिला खिलाड़ियों को रखना अनिवार्य किया गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एक अप्रैल को होगा।

ये भी पढ़ें:CM विजय रूपाणी का दावा, लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की जीत पर 

प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच होगें। पहला मैच शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक और दूसरा मैच 7:30 बजे से रात 9 बजे तक होगा। पहला मैच 25 मार्च को जिला पंचायत रायपुर और समाज कल्याण विभाग के बीच होगा। वहीं प्रत्येक मैचों में हारने वाली टीम बाहर होती जाएगी।