मध्यप्रदेश बजट 2021: अवैध रेत उत्खनन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, सदन में हुई तीखी नोक-झोंक, नर्मदा नदी में गंदगी का मामला गूंजा

मध्यप्रदेश बजट 2021: अवैध रेत उत्खनन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, सदन में हुई तीखी नोक-झोंक, नर्मदा नदी में गंदगी का मामला गूंजा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 07:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही जारी है। सदन में आज अवैध रेत उत्खनन को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोंक हुई। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। जवाब के दौरान पक्ष और विपक्ष में जोरदार हंगामा हुआ।

Read More News: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला का राजनीति से संन्यास.. कही ये बड़ी बात

वॉकआउट को लेकर मुख्य सचेतक डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि सदन के बाहर नहीं गए केवल गेट तक गए थे।सत्ता पक्ष ने सवाल किया कि कुणाल चौधरी भी वॉकआउट में शामिल थे, इसलिए प्रश्न नहीं पूछ सकते। विपक्ष के विधायकों के आरोप-आवाज दबाना चाहती है।

Read More News: भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ 81 प्रतिशत प्रभावी, तीसरे चरण के परीक्षण के आए परिणाम

सत्ता पक्ष ने कहा कि वीडियो फुटेज निकालें। इसे लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष के वॉकआउट पर सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक—झोंक और हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

Read More News: भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ ना पढ़ाएं, सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया- ठाकरे

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने ध्यानकर्षण के जरिये जबलपुर में नर्मदा नदी में गंदगी का मामला उठाया। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जवाब दिया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन चुके हैं और बनाये जा रहे हैं। नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त किये जाने के लिए कई STP स्वीकृत हैं।