FIR पर महाभारत! टकराव की सियासत कहां जाकर खत्म होगी?

FIR पर महाभारत! टकराव की सियासत कहां जाकर खत्म होगी?

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल: इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक पुल को लेकर पॉलिटिकल संग्राम छिड़ा हुआ है। आरोप है कि कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बुदनी में एक ऐसे पुल का उद्घाटन कर दिया, जिसका निर्माण कार्य अधूरा था और टेस्टिंग नहीं हुई थी। इसीलिए पुलिस ने उनपर केस दर्ज लिया है। इससे भड़के कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। सज्जन सिंह वर्मा पर FIR  को वापस लेने की मांग के साथ कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है। तो वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि ये सब कांग्रेस का पॉलिटिकल स्टंट है।

Read More: शिक्षक भर्ती का बहाना…सरकार पर निशाना! जब ऑनलाइन पढ़ाई जारी तो फिर क्यों नहीं दी जा रही नियुक्ति?

कांग्रेस के सीनियर लीडर सज्जन सिंह वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वजह है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा क्षेत्र में जिस पुल का वो उदघाटन करने वाले थे, उसी पुल का कांग्रेस विधायक और पूर्व PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पहले ही उद्घाटन कर दिया। मामले में पुलिस ने सज्जन सिंह पर IPC की धारा-188 के साथ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं, नाराज सज्जन सिंह समर्थकों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर प्रकरण वापस लेने की मांग की है। इधऱ,सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ऐसे 10 प्रकरण भी लगा दें तो भी जनहित के काम होते रहेंगे। 

Read More: जब मर्जी तब शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंच जाता था प्रेमी, 4 साल की बेटी को भूल सास के गहने चोरी कर प्रेमी के साथ हुई फरार

सत्ता पक्ष का आरोप है कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बुदनी के ऐसे पुल का उद्घाटन कर दिया, जिसकी फाइनल टेस्टिंग ही पूरी नहीं हुई। ऐसे में अगर हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदारी लेगा? बीजेपी ने इसे कांग्रेस और सज्जन सिंह वर्मा का पॉलिटिकल स्टंट भी बताया।

Read More: गरीबों की गाढ़ी कमाई पर कुंडली मारकर बैठा है हाउसिंग बोर्ड, अपने ही पैसे के लिए लोग काट रहे चक्कर

कुल मिलाकर मुद्दे पर सत्ता-पक्ष और विपक्ष में जिस तरह नियम-कायदों को लेकर ठनी है। उसके बाद सज्जन सिंह वर्मा इसमें बुरे फंसते नज़र आ रहे हैं। वर्मा समर्थकों के दबाव के बाद भी पुलिस FIR वापस लेने तैयार नहीं है। देवास नेमावर हत्याकांड पर संगीन आरोपों से घिरने के बाद सत्तापक्ष को कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा मौका मिला है। देखना होगा कि टकराव की सियासत कहां जाकर खत्म होती है?

Read More: 1 हजार हिंदुओं के धर्मांतरण मामले में विदेशी फंडिग की जांच जारी, ED ने 6 स्थानों पर मारे छापे, ISI की संलिप्तता के मिले हैं सबूत