Uttarakhand Road Accident News : ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 11 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल

Uttarakhand Road Accident News : उत्तराखंड के श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रोला और सूमो गाड़ी

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 01:50 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 01:50 PM IST

Uttarakhand Road Accident News

श्रीनगर : Uttarakhand Road Accident News : उत्तराखंड के श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रोला और सूमो गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में सूमो में सवार सभी 11 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें : Article 370 in Kashmir: कश्मीर में फिर से बहाल होगा आर्टिकल-370 ? याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला 

आमने-सामने टकराए दो वाहन

Uttarakhand Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना बागवान क्षेत्र में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुई। सूमो गाड़ी (यूए 07एम5229) श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला (पीबी 13 बीआर 4640) से उसकी टक्कर हो गई। सूमो में 11 लोग सवार थे। इस हादसे की सुचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए कीर्तिनगर के श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूमो का आगे का हिस्सा अंदर धंस गया।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel GST Rate: “GST के दायरे में आ जाएगा पेट्रोल-डीजल!”.. पढ़े, मोदी अपनी तीसरी पारी में कैसे तैयार करेंगे 2029 के लिए जमीन..

अलग-लग जगहों के हैं सभी घायल

Uttarakhand Road Accident News : घायलों में चार यात्री अहमदाबाद गुजरात के, तीन दिल्ली के और एक-एक गाजियाबाद तथा मथुरा का है। वाहन चालक ऋषिकेश का रहने वाला है। एक यात्री कहां से है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है ट्रोला का जो चालक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद से ट्रोला चालक फरार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp