8 से 11 सितंबर तक मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द, आज नहीं चलेगी ये ट्रेन.. जानिए

8 से 11 सितंबर तक मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द, आज नहीं चलेगी ये ट्रेन.. जानिए

  •  
  • Publish Date - September 7, 2019 / 05:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

इंदौर। इंदौर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली-पलवल के बीच बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। इसके कारण चार दिनों तक यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनें रद्द की गई हैं। देहरादून से इंदौर जाने वाली इंदौरी एक्सप्रेस आज रद्द है। वहीं इंदौर से देहरादून से आने वाली इंदौरी एक्सप्रेस आठ और नौ सितम्बर को नहीं आएगी।

पढ़ें-लगातार 76 घंटे खाना पकाकर लता टंडन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी भी …

ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर वह यात्री जिन्होंने एडवांस में टिकट बुक करवा रखी है। यात्री ऑनलाइन और रेलवे स्टेशन पहुंचकर काउंटर पर टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। रेल परियोजना को पूरी करने के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पलवल के बीच मेगा ब्लॉक किया गया है। नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए आठ से 11 सितंबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा।

पढ़ें- कैब कंपनियों पर सख्ती, बुकिंग के बाद भी गाड़ी नहीं भेजने पर 1 हजार …

इसलिए यहां से होकर गुजरने वाली 22 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है, इसमें इंदौरी एक्सप्रेस भी शामिल है। रतलाम मंडल के रेलवे अधिकारी के मुताबित मेगा ब्लॉक होने के कारण ट्रेन निरस्त हुई है। टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। कैंसिल के बाद यात्री को मैसेज में जानकारी दे दी गई है।

पढ़ें- कांग्रेस नेता के घर चोरों का धावा, 2 लाख 70 हजार कैश चोरी

पीएम ने वैज्ञानिकों का बढ़ाया हौसला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C_5XX_0zQ6w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>