मरवाही का महाभारत: विधायक डॉ विनय जयसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का किया नेत्र परीक्षण, बजाए नगाड़े

मरवाही का महाभारत: विधायक डॉ विनय जयसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का किया नेत्र परीक्षण, बजाए नगाड़े

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 05:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंगेली, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में उपचुनाव की इकलौती सीट मरवाही में प्रचार में पहुंचे कांग्रेसी नेता और विधायक रोजाना नए नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। अब एक बार फिर मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जयसवाल नगाड़े बजाते और मोबाइल की फ्लैश लाइट में मतदाताओं की नेत्र जांच करते नजर आ रहे हैं।

Read More News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष करेंगे विजय जनसंपर्क अभियान का आगाज, उपचुनाव वाली 28 विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर होगा जनसंपर्क

मरवाही विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भर्रीडांड़ में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके घ्रुव के समर्थन में सघन प्रचार-प्रसार किया। जनसम्पर्क के दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जायसवाल से कुछ लोगों ने उनसे अपनी आँखों का चेकअप भी कराया।

Read More News: ताइवान में हांगकांग के प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने निकाला मार्च, ‘हैशटैग 12 हांगकांगयूथ’ अभियान ने पकड़ा जोर

पर्याप्त रोशनी नहीं होने के बावजूद विधायक ने मोबाइल की रोशनी में उनकी आँखों का चेकअप किया और रायपुर स्थित अपने हॉस्पिटल में नि:शुल्क इलाज का भरोसा दिलाया। वहीं मंदिर पहुंचे विधायक ने ढोल-नगाड़ा बजाकर लोगों का मनोरंजन करने के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार भी किया।