चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण, हमारी तैयारियां पूरी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण, हमारी तैयारियां पूरी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 08:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पहले से तैयारी पूरी कर ली थी। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लगाने की प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण है। फिलहाल हमारी तैयारी पूरी है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज 10 मरीजों की मौत, 671 नए कोरोना मरीज मिले, 650 मरीज हुए स्वस्थ

मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सीएम शिवराज शुरूआत से ही पूरी ताकत से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे। वहीं अब टीकाकरण अभियान को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।

Read More News: सुप्रीम कोर्ट का राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश, 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी सेवाएं शुरू करने का लें फैसला

16 जनवरी से वैक्सिनेशन प्रोग्राम पर सीएम आज कलेक्टर और कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे। मंत्री ने कहा कि सीएम तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। मंत्री सारंग ने कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बयान को बेतुका और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Read More News:  नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर