राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा- जल्द शिवपुरी में लगेगी राजमाता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति, कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा- जल्द शिवपुरी में लगेगी राजमाता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति, कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

  •  
  • Publish Date - July 30, 2020 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुरैना। प्रदेश में राजमाता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति स्थापित करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बयान दिया है।

Read More News: सेना पर आतंकवादियों का बड़ा हमला, 3 जवान शहीद, 4 की हालत गंभीर

दंडोतिया न कहा कि राजमाता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति जल्द शिवपुरी में लगेगी। राजमाता प्रदेश नहीं पूरे देश में लोगों के दिलों में भी जिंदा हैं। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस किस मुंह से विरोध कर रही है। कांग्रेस जो आरोप लगा रही है इससे तो ऐसा लगता है कि ये नेता ही आरोपी हैं।

Read More News: छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना की आगे बढ़ाई जा सकती है तारीख, 15 अगस्त को लागू होने थी योजना

कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है अब वह ओछी राजनीति कर रही है। इधर कांग्रेस नेता अवनीश बुंदेला ने इस मामले में बयान दिया है। कहा कि कांग्रेस ने BJP पर नाराज़ मंत्री यशोधरा राजे को मनाने के लिए मूर्ति लगवाने का दावा किया है। दीपक जोशी की नाराजगी की वजह से हाटपिपल्या में BJP ने कैलाश जोशी की मूर्ति लगवाई। वहीं अब सिंधिया खेमे की वजह से नाराज भाजपा नेताओं को मनाने के लिए सरकार मूर्तियां लगवा रही है।

Read More News:  2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सीएम भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात