फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 12:51 AM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 12:51 AM IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शिरपुर के करवंद नाका की है।

उन्होंने बताया कि फडणवीस शिरपुर में एक रैली खत्म करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए जलगांव जा रहे थे कि तभी प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए।

प्रदर्शनकारी आदिवासी व कोली समुदायों से हैं और लंबित मांगें पूरी नहीं होने के कारण विरोध करना चाहते थे।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) शिरपुर थाने ले जाया गया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष