कांग्रेस विधायकों ने किया मताधिकार का प्रयोग, अरुण वोरा ने दुर्ग और कुलदीप जुनेजा ने रायपुर में डाला वोट

कांग्रेस विधायकों ने किया मताधिकार का प्रयोग, अरुण वोरा ने दुर्ग और कुलदीप जुनेजा ने रायपुर में डाला वोट

  •  
  • Publish Date - December 21, 2019 / 04:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोग मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि दुर्ग विधायक अरूण वोरा अपने बेटे संदीप वोरा के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Read More: भाटापारा के वार्ड क्रमांक-11 में प्रत्याशियों के बीच नोकझोंक, बीजेपी उम्मीदवार के भगवा गमछा पहनने से विवाद

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अरुण वोरा ने कहा कि लोगों में कांग्रेस को लेकर अच्छा रूझान दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं से जागरूक होकर मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

Read More: रायपुर के वार्ड क्रमांक 70 और 30 में सामने आई मतदान कर्मियों की लापरवाही, फर्जी मतदान की आशंका

किरणमयी नायक ने भी डाला वोट
रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है।

Read More: PCC चीफ मोहन मरकाम ने किया मताधिकार का प्रयोग, मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे रायपुर कलेक्टर
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया है।

जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा