Election Commission on BJP : चुनाव आयोग ने भाजपा को दिया बड़ा झटका, X से हटाने बोला ये आपत्तिजनक पोस्ट

Election Commission on BJP : तीसरे चरण के मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है।

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 06:26 PM IST

नई दिल्ली : Election Commission on BJP : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हुआ। अब देश में चार चरणों की वोटिंग और बाकी है। तीसरे चरण के मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने बीजेपी का विज्ञापन हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने X को कर्नाटक बीजेपी का आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का आदेश दिया है। आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Sister Become Brother’s Bride: अपने ही भाई की दुल्हन बनकर बहन ने बसाई गृहस्थी, मां की मर्जी से मंदिर में लिए सात फेरे, सामने आया वीडियो

4 मई को शेयर किया गया था वीडियो

Election Commission on BJP :  बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कांग्रेस द्वारा ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इसमें सीएम सिध्दारमैया और राहुल गांधी को गलत ढंग से पेश किया गया है। वीडियो में बीजेपी ने एससी/एसटी समुदाय के लोगों को डराया गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया। यह वीडियो 4 मई को पोस्ट किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp