खंडवा कलेक्टर और एसपी का तबादला, कोरोना मरीजों के गलत आंकड़े देने का था आरोप

खंडवा कलेक्टर और एसपी का तबादला, कोरोना मरीजों के गलत आंकड़े देने का था आरोप

  •  
  • Publish Date - May 19, 2020 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

खंडवा: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज भी सरकार ने खंडवा जिले के कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल और एसपी शिवदयाल का तबादला आदेश जारी किया है। वहीं उनके जगह प्रशासन ने आईएएस अनय द्विवेदी को खंडवा का नया कलेक्टर के पद पर तैनात किया है। जबकि एसपी के तौर पर आईपीएस विवेक सिंह को तैनात किया है।

Read More: कोरोना संकट के बीच कल से खुलेंगे प्रदेश के सभी पंजीयन कार्यालय, आदेश जारी

बताया जा रहा है कि कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर पंधाना के भाजपा विधायक राम दंगोरे की शिकायत के बाद किया गया है। राम दंगोरे ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों को ​हटाने की मांग की थी। उनका आरोप था कि दोनो अधिकारियों ने कोरोना मरीजों के गलत आंकड़े प्रशासन के सामने पेश किए हैं।

Read More: बिना मास्क घूमने वाले 76 लोगों पर हुई कार्रवाई, प्रशासन ने वसूले 34 हजार 500 रुपए