ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की दुकानों के लिए नया निर्देश जारी, जानिए कब खुलेंगी दुकानें और कब होगी बंद

ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की दुकानों के लिए नया निर्देश जारी, जानिए कब खुलेंगी दुकानें और कब होगी बंद

  •  
  • Publish Date - May 29, 2020 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

मुंगेली: जिले मे कोरोना वायरस के प्रसार को मद्देनजर छत्तीसगढ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुंगेली जिले के विकास खण्ड मुंगेली को रेड जोन, विकास खण्ड लोरमी आंरेज जोन और विकास खण्ड पथरिया ग्रीन जोन घोषित किया गया है। इस हेतु कलेक्टर पीएस एल्मा ने दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया है।

Read More: कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया-इंडिया की सीरीज संभव ! सीमित स्थानों पर कराए जा सकते हैं मैच

निर्धारित समय के अनुसार विकास खण्ड मुंगेली मेे किराना दुकान ,डेयरी की दुकाने एवं खुदरा सब्जी की दुकाने सोमवार से शनिवार तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विकास खण्ड लोरमी मे समस्त पंजीकृत दुकाने एवं खुदरा सब्जी की दुकाने सोमवार से शनिवार तक प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा विकास खण्ड पथरिया मे समस्त पंजीकृत दुकाने खुदरा सब्जी की दुकाने सोमवार से शनिवार तक प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगे।

Read More: नहर फूटने से अफरा-तफरी, सैकड़ों एकड़ में फैले खेतों में भरा पानी

शासकीय कार्यालय शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि तक संचालित होगी। लाॅकडाउन मे अस्पताल निर्धारित समयावधि तक संचालित होगी। मेडिकल स्टोर्स एवं पेट्रोल पंप प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित होगे। बैंकिग सेवाएं, गैस एजेन्सी , नगर पालिका तथा नगर पंचायत की सेवाएं मनरेगा तथा धान परिवाहन का कार्य संचालित रहेगी। क्षेत्र मे आटो एवं टेक्सी का संचालन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार और रविवार के लाॅकडाउन को समाप्त किया गया है। जिले मे थोक सब्जी मंडी और मंडी परिसर का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

Read More: UN की 50वीं वर्षगांठ पर अजीत जोगी ने 200 देशों के सामने किया था भारत का प्रतिनिधित्य, जानिए पूर्व पीएम वाजपेयी और जोगी के कुछ अनकहे किस्से

इसी तरह जिले मे रेस्टोरेंट मार्केट काम्पलेक्स, शाॅपिंग माॅल्स और हाॅटल्स का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। फिजिकल और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है। इन निर्देशो का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर संबंधितो के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओ के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More: कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम जोगी के निधन पर जताया शोक, कहा- कलेक्टर रहने के दौरान मेरी बारात के बन गए थे रक्षक