नक्सलियों ने आरक्षक के माता-पिता को किया अगवा, फिलहाल नहीं लगा सुराग

नक्सलियों ने आरक्षक के माता-पिता को किया अगवा, फिलहाल नहीं लगा सुराग

  •  
  • Publish Date - July 7, 2020 / 06:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

दंतेवाड़ा। किरंदूल थाना के गुमियापाल ने नक्सलियों ने सोमवार रात को एक आरक्षक के माता-पिता को अगवा कर लिया है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे के बाद चीनी सैनिक LAC से पीछे हटे, 1 किमी के दायर…

आरक्षक अजय तेलाम किरंदूल थाने में हैं पदस्थ, देर रात नक्सली ने तेलाम के घर पर दस्तक दी, आरक्षक अजय तेलाम के बारे में पूछताछ करने के बाद उनके माता-पिता को अगवा कर लिया है।

ये भी पढ़ें- यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने अमरनाथ गुफा और बालटा…

पुलिस इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही हैं।