रायपुर लोकसभा के लिए नामांकन 28 मार्च से, 4 अप्रैल तक दाखिल किया जा सकेगा नामांकन फार्म

रायपुर लोकसभा के लिए नामांकन 28 मार्च से, 4 अप्रैल तक दाखिल किया जा सकेगा नामांकन फार्म

  •  
  • Publish Date - March 25, 2019 / 01:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलेक्टर कार्यालय के सिंगल विंडों में जमानत राशि रुपए 25000 का भुगतान कर नामांकन फार्म प्राप्त किया जा सकता है। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी जाति प्रमाण पत्र दिखाकर जमानत राशि 12,500 रुपए जमा कर नाम नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दार्जिलिंग लोकसभा सीट से राजू सिंह बिष्ट होंंगे भाजपा उम्मीदवार, सम​र्थन में सामने आए दो क्षेत्रीय 

बता दें कि राशि नगद रुप में जमा करना होगा, चेक या अन्य किसी रुप में राशि स्वीकार नहीं होगा। नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 4 अप्रैल होगी। इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेगें।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, मुन्नीबाई से पहले से निपट रहे हैं आगे मुन्ना भाई 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा और तीसरे चरण के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।