मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 165, स्वस्थ हुए 4 हजार 843

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 165, स्वस्थ हुए 4 हजार 843

  •  
  • Publish Date - June 1, 2020 / 02:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 165 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 349 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 4 हजार 843 लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय परिवहन और अंतर जिल…

कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यहां संक्रमितों की संख्या 3 हजार 486 पहुंच गई है। इंदौर में अब तक कुल 132 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि एक हजार 951 लोग ठीक भी हुए हैं। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां संक्रमितों की कुल संख्या 15 सौ 14 हो गई है, जबकि 963 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- लाखों रुपए का गुटखा और तंबाकू जब्त, ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था…

इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस हैं। यहां अब तक 670 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 57 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 441 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। नीमच में भी पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है, यहां अब तक 205 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सागर में भी संक्रमण के 172 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा बुरहानपुर में 302… खंडवा में 240 और जबलपुर में 239 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।