Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : ‘कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं’, इस दिग्गज नेता ने उठाए सवाल, पार्टी से दिया इस्तीफा

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न मिलने से महाराष्ट्र कांग्रेस नेता की नाराजगी सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 02:34 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 02:34 PM IST

Congress wrote a letter to the Chief Electoral Officer

नई दिल्ली : Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से कई नेताओं को नाराजगी खुलकर सामने आई थी। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं ने अपनी पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया। लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न मिलने से महाराष्ट्र कांग्रेस नेता की नाराजगी सामने आई है। मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने राज्य में किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस की अभियान समिति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं करेंगे, क्योंकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गुट ने कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है।

यह भी पढ़ें : YSRCP Manifesto: सीएम जगन मोहन रेड्डी ने जारी किया YSRCP का घोषणापत्र, पुरानी योजनाओं पर दिखा भरोसा.. 

मोहम्मद आरिफ ‘नसीम’ खान ने पत्र में लिखी ये बात

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : पूर्व राज्य मंत्री ने अपने पत्र में आगे लिखा, “महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से एमवीए ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नॉमिनेट नहीं किया है।” उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र के कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद जता रहे थे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को जरूर नामांकित करेगी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। ”

कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : मोहम्मद आरिफ ‘नसीम’ खान ने कहा कि सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता अब उनसे पूछ रहे हैं, “कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं।” उन्होंने खरगे को लिखी चिट्ठी में कहा, “इन सभी वजहों से मैं मुसलमानों का सामना नहीं कर पाऊंगा और मेरे पास कोई जवाब नहीं है।” उन्होंने कहा कि इसी वजह से वह महाराष्ट्र कांग्रेस अभियान समिति से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

बता दें कि, कांग्रेस महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 17 पर शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। दोनों ही विपक्षी गुट महा विकास अघाड़ी (MVA) का हिस्सा हैं। बता दें कि मोहम्मद आरिफ खान मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए शहर यूनिट प्रेसिडेंट वर्षा गायकवाड़ को मौका दे दिया। आरिफ ने 2019 का विधानसभा चुनाव मुंबई के चांदीवली से लड़ा था, जहां वह 409 वोटों से हार गए थे।

यह भी पढ़ें : Guna Lok Sabha Chunav 2024 : ‘मुझे लोगों से जुड़ने में मजा आता है’..! पिता को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे छोटे महाराज, हर क्षेत्र में जाकर जुटा रहे समर्थन 

अपनी समावेशी विचारधारा से भटकी कांग्रेस

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : आरिफ ‘नसीम’ खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ऐसा लगता है कि कांग्रेस समावेशिता की अपनी लंबे समय से चली आ रही विचारधारा से भटक गई है। सीनियर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों और इन सामाजिक समूहों के पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आए, जिसमें पूछा गया कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में चुनाव के लिए टिकट देते समय उन्हें नजरअंदाज क्यों किया। नाराज आरिफ का कहना है कि वह इस सवाल का सामना नहीं कर सकते कि अल्पसंख्यक समूहों के साथ अन्याय क्यों किया गया है। पार्टी अपनी समावेशी विचारधारा और सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने से भटक गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp