शहर में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 19 नए मरीज मिले

शहर में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 19 नए मरीज मिले

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 03:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

 जबलपुर। जिले में कोरोना संक्रमित 19 नए मरीज मिले हैं। जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 641 हो गई है। अब तक 424 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- अब तो हद हो गई! दो झोलाछाप डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीज का इलाज, दर…

इससे पहले इंदौर  जिले में 93 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1144 हो गई है। बीते 24 घंटों में 5 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 46 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक 4074 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 5496 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24…

वहीं मुरैना में कोरोना के 67 पॉजिटिव नए मरीज मिले हैं। मरीजों का कुल आंकड़ा 1140 पहुंच गया है। नगर निगम क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने बुलाई विधायक दल की बैठक, मीटिंग के बाद जारी हो स…

मुरैना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों की कलेक्टर प्रियंका दास ने पुष्टि की है। बढ़ रहे मामलों के बीच मुरैना नगर निगम क्षेत्र में आज कर्फ्यू जारी किया गया है।