दो मंत्री, दो MLA के कोरोना होने पर जुनेजा ने कहा- जल्द पूरी करनी चाहिए सदन की कार्यवाही, स्पीकर ने कहा- अभी तो संसदीय सचिवों का नंबर बाकी

दो मंत्री, दो MLA के कोरोना होने पर जुनेजा ने कहा- जल्द पूरी करनी चाहिए सदन की कार्यवाही, स्पीकर ने कहा- अभी तो संसदीय सचिवों का नंबर बाकी

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। इस बीच दो मंत्री और दो विधायकों के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर आज सदन में कोरोना का डर विधायकों में नजर आया। चर्चा के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि दो मंत्री और दो विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सदन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए।

Read More News: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मांग पर स्पीकर ने कहा कि अभी तो संसदीय सचिवों का नंबर बाकी है। इस दौरान सभी से सावधानी बरतने की अपील की। बता दें कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले दो और विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Read More News: पांच लोगों की मौत के मामले में सामने आई शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जानिए क्या हुआ खुलासा

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया बारदाने का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में बारदाने को लेकर सवाल किया। कहा कि साढ़े चार लाख गठान बारदाने की जरूरत थी, लेकिन मंत्री ने 1.45 लाख गठान बारदाने का आर्डर दिया था। मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा- जितना बारदाना देने की स्वीकृति मिली। उसी के अनुसार राशि जमा कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा
आपने आर्डर ही नहीं दिया। इस पर मंत्री ने कहा हमारे पास पूरी जानकारी है। इस बीच बारदाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

Read More News: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CM भूपेश बघेल ने कहा कि हमने साढ़े तीन लाख गठान की मांग की थी। 1 लाख 45 हजार गठान की सहमति जूट कमिश्नर ने दी। हमें धान खरीदी पूरा होने के बावजूद 1.45 लाख गठान बारदाने भी नहीं मिले। हमें जितने गठान की सहमति मिली। उतने गठान का ही हमने आर्डर भी दिया। कोरोना के वजह से जूट मिल बंद थे इसीलिए ऐसी स्थिति भी बनी है।

Read More News: राकेश टिकैत की महापंचायत से पहले राजस्थान सरकार ने जगह-जगह पर लगवाए चेक पोस्ट, दिए ​ये निर्देश