झूलेलाल महोत्सव का आयोजन, 7 अप्रैल को मनाया जाएगा चेट्रीचंड
झूलेलाल महोत्सव का आयोजन, 7 अप्रैल को मनाया जाएगा चेट्रीचंड
रायपुर । शहर के शंकर नगर स्थित BTI मैदान में सिंधी समाज ने भागवान झुलेलाल के जन्मदिन के उपलक्ष में झूलेलाल महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में सिंधी समाज के 8 हजार से ज्यादा लोगों ने परिवार समेत भाग लिया। समाज के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया की समाज को आपस में जोड़ने के लिए सिंधी समाज हर साल यह आयोजन करता है। आयोजन में समाज के बुजुर्गों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में, सिंधी गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि आने वाले पीढ़ी को अपनी संस्कृति को आत्मसात कर सके।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधाकर रेड्डी होंगे बीजेपी में शामिल, पत्र लिखकर पीएम
महोत्सव में महिलाएं, बच्चे, युवक- युवतियां सभी ने सहभागिता की । कार्यक्रम आयोजकों ने की इस बार भी झुलेलाल महोत्सव में मुंबई समेत प्रदेश के अन्य भागों से सिंधी गायकों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित करवाए गए हैं। 7 अप्रेल को भागवान झूलेलाल का जन्मोत्सव होगा, इसे चेट्रीचंड के रुप में मनाया जाता है, चेट्रीचंड के दौरान और भी कई सारे आयोजन किए जाएंगे।

Facebook



