छत्तीसगढ़ में रविवार से सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसें, बस मालिकों ने बैठक के बाद लिया फैसला

छत्तीसगढ़ में रविवार से सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसें, बस मालिकों ने बैठक के बाद लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद एक बार फिर यात्री बसें सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद ट्रांसपोटर्स ने रविवार से बसों के परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकार ने पहले ही छत्तीसगढ़ में बसों के संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन ट्रांसपोटर्स अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसके बाद सरकार ने जून माह का भी टैक्स माफ कर दिया था।

Read More: सिंधिया के बयान पर सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का, अभी तुम बच्चे हो…

गौरतलब है कि 30 जून को सीएम भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर जून माह के मासिक कर में छूट का ऐलान किया था। इससे पहले सरकार ने पहले अप्रैल और मई माह के मासिक कर में छूट दी थी। बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिनों बस संचालकों को बस परिवहन की अनुमति दे दी लेकिन बस संचालक टैक्स माफ करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे।

Read More: नागालैंड में कुत्तों और कुत्तों के कच्चे और पके हुए मांस की बिक्री पर लगी रोक, राज्य मंत्रिमंडल ने लिया बड़ा फैसला