कांग्रेस जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की आज बैठक लेंगे PL पुनिया, घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर मंत्रियों के साथ होगी चर्चा | PL Punia will hold a meeting of Congress district president and in-charge, discussion with ministers on implementation of manifesto

कांग्रेस जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की आज बैठक लेंगे PL पुनिया, घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर मंत्रियों के साथ होगी चर्चा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की आज बैठक लेंगे PL पुनिया, घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर मंत्रियों के साथ होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 6, 2021/1:41 am IST

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिनों के प्रदेश दौरे पर कल शाम रायपुर पहुंचे हैं। आज राजीव भवन में वो मैराथन बैठक लेंगे। 3 अलग.अलग बैठकों में वो शामिल होने वाले हैं। जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक लेंगे।

Read More News: राम के नाम पर तेरा चंदा…मेरा चंदा! कब तक इस मुद्दे के जरिए खुद की सियासी जमीन मजबूत करेंगे नेता?

इसके बाद मंत्रियों के साथ घोषणापत्र क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। पुनिया पार्टी के सोशल मीडिया और संचार विभाग की बैठक भी लेंगे।

Read More News: मिशन दिल्ली से क्या निकला? राहुल गांधी से करीब दो घंटे की चर्चा पर कयासों का बाजार गर्म

रायपुर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियोंए प्रभारियों के साथ बैठक होगी। बैठक में सभी मंत्री अपने विभागों की जानकारी इन पदाधिकारियों को देंगेए ताकि ये जानकारी पदाधिकारी जनता तक पहुंचा सकें। पीएल पुनिया सभी मंत्रियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे।

Read More News: खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में मिली तीन लोगों की नार्को टेस्ट की सहमति, दुर्ग पुलिस ने तैयार की संदेहियों की सूची

पुनिया सभी जिलों में बन रहे राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहींए राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पहले से ही प्रस्ताव पारित कर चुके हैं और सभी कांग्रेसी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बनें।

Read More News: दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल, कहा- छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 40 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव