MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने MBBS प्रथम वर्ष के छात्र को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भिलाई स्टील प्लांट सहित शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों के थानों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले दर्ज हैं।

Read More: महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कही ये बात, एक ही दिन में सामने आए 7 हजार मामले

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंद्रशेखर सेन नाम के MBBS प्रथम वर्ष के छात्र को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 4 लोगों से भिलाई स्टील प्लांट सहित सरकारी विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए का चूना लगाया है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में 10 से अधिक ठगी के मामले दर्ज हैं। सिविल लाइन पुलिस ने चंद्रशेखर सेन को गरियाबंद से गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरा आरोपी नोहर सिंह अभी फरार है।

Read More: ओवरलोड होने के चलते DNS अस्पलात की लिफ्ट गिरी, कमलनाथ, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता थे सवार