इस सड़क पर निकलना मना है, भूत बनकर रोक रही पुलिस

इस सड़क पर निकलना मना है, भूत बनकर रोक रही पुलिस

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 01:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मंदसौर। 21 दिनों के लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ लोग शहर में घूमने से बाज नही आ रहे है । ऐसे लोगो पर प्रतिबंध लगाने और उन्हें समझाने के लिए मन्दसौर पुलिस ने अनोखी मुहिम शुरू की है ।

ये भी पढ़ें- मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के …

मंदसौर पुलिस ने अब कोरोना का भुत बनकर लोगों को इस महामारी से होने वाले नुकसान और बचने के तरीके बताए जा रहे हैं । मंदसौर यातयात पुलिस द्वारा शहर में कोरोनाका भूत बनकर समझाइश दी जा रही है ताकि लोग घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे ।
लोगो को समझाया जा रहा है कि जब तक बेहद जरूरी काम ना हो घर से बाहर ना निकले ।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया- प्रज्वलित, विराट कोहली ने कहा- आइए दुनिया को दिखाते हैं…

इसके बाद अलग कोई नही मान रहा है तो पुलिस ऐसे लोगो पर नियम उलंघन का मामला करते हुए वाहन जप्ती की कारवाई की जा रही है । कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए पुलिस यह नवाचार लोगो को खासा पसंद भी आ रहा है ।